पीपल्दा गांव के बाड़े में लकड़ी काटने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। हमले में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया। पीपल्दा निवासी घायल सुनीता पत्नी रामकेश नाथ ने रिपोर्ट बौंली थाने पर रिपोर्ट सौंपते हुए बताया कि वह अपने बाड़े में लकड़ियां काट रही थी।
तभी अचानक रामविलास पुत्र बजरंग लाल एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ वहां आया और उनके साथ मारपीट करने लगा। परिवादी ने बताया कि मारपीट के दौरान मदन पुत्र गणपत, बलराम पुत्र रामचरण, संतोषी पत्नी दीपक, सुनीता पत्नी रामकेश एवं दीपक पुत्र मदन नाथ गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज करवाया गया।
वहीं रामविलास पुत्र बजरंग लाल नाथ निवासी पीपल्दा ने रिपोर्ट सौंपते हुए बताया कि वह जेसीबी मशीन लेकर अपने बाड़े पर आया था तो उन्हें उनके बाड़े के बबूल उखड़े हुए मिले थे। मामले को लेकर जब उन्होने पूछा तो इसी दौरान मदन व रामचरण नाथ सहित डेढ़ दर्जन लोगों ने उन पर लाठी भाटा और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।
जिसमें प्रेम राज योगी, महावीर योगी, गुड्डी योगी, नरेश योगी और रामविलास पुत्र बजरंग लाल घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और बाद में उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फ़िलहाल बौंली पुलिस ने दोनों ही पक्षों के 37 नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।