प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को विधानसभा में पेश किए बजट में करीबन सभी की मुरादें पूरी करने की कोशिश की गई। उन्होंने घोषणाओं का पिटारा खोलकर सभी को खुश करने का प्रयास किया है। इसमें उन्होंने बामनवास विधानसभा क्षेत्र के बौंली उपखंड क्षेत्र के नागरिकों को नगरपालिका व एसीजेएम कोर्ट की खास सौगात भी प्रदान की है। मुख्यमंत्री की इस बजट घोषणा से उपखंड क्षेत्र के नागरिकों में खुशी की लहर व्याप्त है।
इसके लिए नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक व मुख्यमंत्री का आभार जता खुशी में आतिशबाजी कर प्रसन्नता व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि मुख्यालय पर लंबे समय से नगरपालिका व एसीजेएम कोर्ट खोलने की बराबर मांगे उठ रही थी। गत वर्ष के बजट में भी बौंली को नगर पालिका का दर्जा मिलने की उम्मीद थी लेकिन गत बार के बजट में बामनवास को नगरपालिका की सौगात मिलने से बौंली को वंचित रहना पड़ा। इस बजट में बौंली को नगर पालिका के साथ एसीजेएम कोर्ट की भी खास सौगात मिल पाई है।
अभिभाषक संघ बौंली के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नाथावत ने राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के रजिस्ट्रार व बामनवास विधायक को ज्ञापन सौंपकर जेम कोर्ट में एसीजेएम कोर्ट खुलवाने की मांग की थी जो भी इसी बजट में पूरी हो गई। इससे क्षेत्र के वादी परिवादियों को अब एसीजेएम कोर्ट के लिए सवाई माधोपुर आने जाने के झंझट से मुक्ति मिल सकेगी। इसी प्रकार बौंली को ग्राम पंचायत से नगरपालिका की क्रमोन्नति से भी मुख्यालय के विकास को पंख लग सकेंगे।
इन दोनों खास घोषणाओं के साथ साथ मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की मित्रपुरा पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने व भाड़ौती- खिरनी- बौंली- लाखनपुर- मित्रपुरा राज्य मार्ग के निर्माण की भी घोषणा की है। हालांकि इस बजट घोषणा में क्षेत्र के नागरिकों को राजस्थान परिवहन की सेवाओं में बढ़ोतरी व बौंली मुख्यालय के सामुदायिक चिकित्सालय में सुधार को लेकर भी बहुत कुछ मिलने की उम्मीद थी लेकिन इनके लिए कोई घोषणा नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को कुछ निराशा भी हुई।