68 लाख रुपए ग*बन के मामले में एक आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: बौंली थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ राधारमन गुप्ता ने की कार्रवाई, पुलिस ने बहुचर्चित बौंली पंचायत समिति सामाजिक सुरक्षा पेंशन मामले एक आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने 10 साल से फ*रार वांछित आरोपी सैयद मुस्ताक अली निवासी खिरनी को किया गिर*फ्तार, 911 लोगों को अनुचित तरीके से जारी की गई थी पेंशन, कंप्यूटर सिस्टम की यूजर आईडी और पासवर्ड है*क कर जारी की थी पेंशन, लगभग 68 लाख रुपए का किया गया अ*वैध भुगतान, प्रकरण में एक आरोपी को पूर्व में किया जा चुका है गिर*फ्तार, मामले में अभी भी 5 आरोपी चल रहे है फ*रार, तत्कालीन विकास अधिकारी विजय सिंह ने दर्ज करवाया था मामला।