50 लाख की सायबर ठ*गी के 3 आरोपियों को दबोचा
सवाई माधोपुर: बौंली थाना पुलिस की सायबर ठ*गी को लेकर कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ राधारमन गुप्ता ने की कार्रवाई, पुलिस ने सायबर ठ*गी के 3 आरोपियों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी, राजेश उर्फ पिंटू पुत्र बाबूलाल मीना निवासी बहनोली, आशीष उर्फ शेरा पुत्र श्योजीलाल मीना और आशीष कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी पीपलवाड़ा बौंली को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल और एक कार की जब्त, पूछताछ में आरोपियों से 50 लाख की सायबर ठ*गी का हुआ खुलासा, आरोपी विभिन्न ऐप्स पर पैसा डबल करने का लाल*च देकर करते थे ठ*गी।