अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के प्रकरण में दो गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: बौंली थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने अ*वैध बजरी खनन और परिवहन के मामले में दो आरोपियों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी सुरजन मीणा पुत्र रामविलास मीणा तूंगा जिला जयपुर और कैलाश मीणा पुत्र रणजीता मीणा निवासी डाब जागीर राहुवास जिला दौसा को किया गिर*फ्तार, घटना के समय से ही दोनों आरोपी चल रहे थे फ*रार।