बौंली थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में फरार एक वांछित आरोपी एवं अवैध बजरी परिवहन में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में फरार वांछित आरोपी विजेन्द्र पुत्र श्री प्रेमराज और अवैध बजरी परिवहन में वांछित आरोपी हरकेश पुत्र नंदाराम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली सीताराम प्रजापत आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त बौंली मीना मीणा के सुपरविजन में बौंली थानाधिकारी हरलाल मीणा के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी विजेन्द्र पुत्र प्रेमराज निवासी पुनेता बौंली को थानधिकारी की टीम के द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार एमएमडीआर एक्ट में वांछित आरोपी हरकेश पुत्र नंदाराम निवासी रेल्वे स्टेशन दौसा को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में बौंली थानाधिकारी हरलाल, शिवपाल सिंह हेड कांस्टेबल, लोकेश कांस्टेबल और समुन्द्र सिंह कांस्टेबल शामिल रहे।