गाड़ी में अवैध श*राब ले जाते हुए दो लोगों को भी अवैध श*राब के साथ किया गिरफ्तार
बौंली थाना पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता की पालना में जस्टाना नाके पर नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में कुल 3 लाख 42 हजार पांच सौ रुपए जब्त किए है। वहीं पुलिस ने अवैध श*राब के साथ लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अवैध श*राब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार:-
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सम्पूर्ण राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली सीताराम प्रजापत एवं वृत्ताधिकारी वृत्त बौंली मीना मीना के सुपरविजन में बौंली थानाधिकारी हरलाल मीना के नेतृत्व में गत शुक्रवार को चैकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए एक कार को रूकवाया गया।
गाड़ी की डिग्गी को चैक करने पर उसमें एक कार्टून रखा हुआ मिला, जिसको चैक किया गया तो उसमें 12 बोतल कांच की मिली। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज कुमार पुत्र स्व. भगवान प्रजापत निवासी ग्राउंड फ्लोर बकरबाड़ा मुंडका नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। इसके बाद थाने पर राजस्थान आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया।
इसी प्रकार पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक टूरिस्ट वाहन को चैक किया तो उसमें 24 कैन अंग्रेजी श*राब की 500 एमएल क्षमता वाली मिली। वाहन को अंदर से चैक करने पर एक कार्टून में 39 कैन किंगफिशर अल्ट्रामैक्स बीयर की मिली। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी प्रमोद पुत्र सुरेश कुमार निवासी सुल्तानपुरी नई दिल्ली के खिलाफ मामला दर्ज कर राजस्थान आबकरी अधिनियम में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
नाकाबंदी के दौरान 3 लाख 42 हजार पांच सौ रुपए किए जब्त:-
बौंली थाना पुलिस ने लालसोट की ओर से सवाई माधोपुर आ रहे एक ट्रक में बैठे व्यक्ति लालाराम पुत्र सेडूराम निवासी सुरजनपुरा अलवर को चैक किया गया तो उसके पास 1 लाख 94 हजार रुपए संदिग्ध स्थिति में पाए जाने पर रुपयों को जब्त किया गया।
इसी प्रकार एक पिकअप को चैक किया गया तो महेंद्र पुत्र गोपीराम निवासी भूरी बडाज जिला जयपुर के पास से 1 लाख 48 हजार रुपए संदिग्ध स्थिति में पाए जाने पर रुपयों को जब्त किया गया।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल:-
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में बौंली थानाधिकारी हरलाल, महेंद्र दास कांस्टेबल और नंदकिशोर कांस्टेबल शामिल रहे।