बौंली क्षेत्र में पिछले दिनों से भीषण गर्मी बाद बुधवार शाम को मौसम का अचानक मिजाज बदल गया। आसमान में काले बादलों के साथ जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया।
इस दौरान पीपलवाडा में बारिश से सड़क पर पानी पानी हो गया। जिससे वाहन चालक को नाले, सड़क का ध्यान नहीं रहा। इससे नाले में कार फस गई। ग्रामीणों ने नाले से कार को बड़ी मुश्किल से निकाला।
उल्लेखनीय है कि गौरवपथ सड़क का निर्माण में नाली निर्माण भी किया जाना था। लेकिन अनदेखी के कारण सड़क के किनारे चौड़ा नाला बना हुआ है। जिससे आए दिन बड़े वाहन भी फस रहे है। पुर्व में भी बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉली फंसने से पास के एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी।