सं*दिग्ध अवस्था में घूमते हुए 6 युवकों को पकड़ा
सवाई माधोपुर: बौंली थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान सं*दिग्ध अवस्था में घूमते हुए 6 युवकों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने सभी युवकों को बीएनएस एक्ट के तहत किया गिर*फ्तार, पुलिस ने छोटेलाल पुत्र शंकरलाल निवासी सोमन, रामगढ़ पचवारा जिला दौसा, सुग्रीव पुत्र मुरारीलाल मीना निवासी पपिल्या लवान जिला दौसा, विजेन्द्र पुत्र हरसहाय निवासी पीपल्या चैनपुरा लवान जिला दौसा, पवन पुत्र रामसहाय निवासी बडेखन मण्डावरी जिला दौसा, खुशीराम पुत्र कालूराम निवासी सिरोही दत्तवास जिला टोंक और नमोनारायण पुत्र रामफलू निवासी कोलाडा बौंली जिला सवाई माधोपुर को किया गिरफ्तार।