दिनदहाड़े बौंली के गोविंद देव मंदिर में चोरी
सवाई माधोपुर: बौंली क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला, दिनदहाड़े बौंली के गोविंद देव जी मंदिर में चोरी की वारदात, अज्ञात चोर ने मंदिर से पार किए ठाकुर जी के दो रजत छत्र और अन्य सामान, सूचना मिलने पर बौंली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, स्थानीय महिलाओं के अनुसार एक युवक घुसा था मंदिर में, लौटते समय महिलाओं ने चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पकड़ में नहीं आया चोर, पुलिस ने किया मौका मुआयना, पुलिस जुटी मामले की जांच में, लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों में रोष।