अहसास सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा छात्र-छात्राओं के उपयोग के लिये एकत्रित की गई पुस्तकों को सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में भेंट किया गया।
संस्था के सचिव एवं मिडिया प्रभारी अनिल कुमार सक्सेना ने बताया की संस्था के सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर एकत्रित 91 पुस्तकें छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु भेंट की गई। इस अवसर पर संस्थान की चैयरमेन डॉ. आरती सिंह भदौरिया, अध्यक्ष सोहेल अनवर, जावेद अनवर, अनिल कुमार सक्सेना, मधुसुदन गर्ग, राजेश सिंहल व अल्ताफ नूर इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।