सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह को छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु इस्कॉन के वृन्दावन केन्द्र से आए प्रतिनिधि आदित्य नवात्य द्वारा 45 उपयोगी पुस्तकें महाविद्यालय के पुस्तकालय हेतु दान दी गई।
प्राचार्य द्वारा इस्कॉन एवं केन्द्र के प्रतिनिधि को धन्यवाद देते हुए विद्यादान को सर्वाेत्तम दान बताया है। इस अवसर पर डॉ. धनकेश मीना, डॉ. विनायक लोदवाल, डॉ. राकेश मीना, मनमोहन शर्मा उपस्थित रहें।