प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर सवाई माधोपुर स्थित रामानुज सम्प्रदाय मंदिर श्री रंगनाथ जी भगवान (रंग का मंदिर) में ब्रह्मउत्सव का आयोजन 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक किया जा रहा है। मंदिर के अध्यक्ष भगवान दास गर्ग ने बताया की प्रतिदिन प्रातः 11 बजे दक्षिण भारतीय आचार्यों वेंकटेश स्वामी एवं अन्य द्वारा भगवान अभिषेक, हवन एवं भगवान का श्रंगार किया जाता है साथ ही सांय काल आरती के पश्चात भगवान की परिकाल पठन किया जाता है।
मंदिर के प्रन्याशी रामावतार गौतम ने बताया की उत्सव के अंतिम 4 दिन भगवान को नगर भ्रमण करवाया जाता है जिसमे प्रत्येक दिन शहर अलग अलग मार्गो से ठाकुर की सवारी निकाली जाति है सभी भक्तो द्वारा अपने घर के बाहर आरती उतारी जाती है। नगर भ्रमण के पश्यात भगवान की सवारी मंदिर लौटती है। प्रसाद (गोष्ठी) वितरण कर कार्यक्रम का समापन होता है। 27 सितम्बर को शान्ति उत्सव के साथ ब्रह्मोत्सव का समापन होगा।