राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांकली के भवन और एक कमरे व बरामदे की पट्टियां टूटी हुई है। मामूली सी बरसात होने पर छत से पानी टपकने लगता है। दीवारों और छत में दरारें आ गई है। जिसके कारण विद्यालय में बरसात के मौसम में छात्रों के बैठने की जगह नहीं है। जिसके चलते शिक्षण कार्य अत्यधिक प्रभावित होता है। छात्रों के विद्यालय में रहने पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। विद्यालय में केवल एक शिक्षिका है।
विगत चार वर्षों से शिक्षिका विद्यालय में एकल कार्य कर रही है। वह भी पूर्व में भवन के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत दे चुकी है। परंतु आज तक कोई निस्तारण नहीं हुआ। शिक्षिका ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चौथ का बरवाड़ा को विद्यालय भवन की स्तिथि के बारे में अवगत कराते हुए लिखा है कि इससे पहले कोई दुर्घटना हो शीघ्र ही विद्यालय भवन की छत व पट्टियों की मरम्मत का कार्य करें।