हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भाई चढ़ा पानी की टंकी पर
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, गंगापुर सिटी रिको एरिया स्थित पानी की टंकी पर चढ़ा युवक आसाराम गुर्जर, सूचना मिलने पर एएसपी प्रकाश चंद, एसडीएम नरेंद्र मीना, डीएसपी विजय सांखला पहुंचे मौके पर, उदई मोड़ थाना प्रभारी भरतसिंह भी जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद, पुलिस और प्रशासन की समझाइश पर युवक को उतारा गया टंकी से नीचे, युवक ने दो बोतल पेट्रोल लेकर दी थी आत्मदाह की धमकी, एएसपी की ओर से 10 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया गया आश्वासन, तब जाकर युवक आसाराम गुर्जर को उतारा गया पानी की टंकी से नीचे, वहीं युवक ने 10 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार सहित खुदकुशी की भी दी चेतावनी, युवक के करीब ढाई घंटे बाद टंकी से उतरने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस, 1 जनवरी को अपनी बुआ से मिलने गए सालोदा निवासी राधेश्याम गुर्जर की मोतीपुरा गांव में गोली लगने से हुई थी मौत।