खिरनी कस्बे के गुर्जर मोहल्ले में गुरूवार को लगभग 6 बजे बरसात आने के दौरान बिजली पोल में करंट आने से एक भैंस की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पीड़ित धारासिंह गुर्जर पुत्र केसरा गुर्जर ने बताया वह जंगल से अपनी भैंसों लेकर घर आ रहा था इसी दौरान एक भैंस बिजली के पोल के पास से निकली उसी दौरान भैंस को करंट लग गया और मौके पर ही भैंस की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात आने के दौरान बिजली पोल में पहले भी करंट आता था। ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों से बिजली पोल में आ रहे करंट को ठीक करने की मांग की है।