सवाई माधोपुर में वर्षों पुरानी दुकान पर चला बुलडोजर !
नगर परिषद ने सवाई माधोपुर में वर्षों पुरानी दुकान पर चलाया बुलडोजर, हवामहल पान भंडार नाम की दुकान पर हुई कार्रवाई, हाईकोर्ट दे चुका है दुकान नहीं हटाने के आदेश, वहीं दुकान संचालक द्वारा समय-समय पर शुल्क देने के बाद भी नगर परिषद प्रशासन ने दुकान पर चलाया बुलडोजर, ऐसे में नगर परिषद ने की हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना, बिना किसी नोटिस और सूचना के दुकान पर चला दिया बुलडोजर, प्रशासन ने मनमानी करते हुए की कार्रवाई, आखिर किस के इशारे पर नगर परिषद ने छीना रोजगार? लेकिन अब कार्रवाई के बाद जवाब देने से बचते नजर आ रहे जिम्मेदार, कार्रवाई के समय राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री मौके पर थे मौजूद, मंत्री किरोड़ी लाल मीना के सामने हुई कार्रवाई, क्यों चुप्पी साधे बैठे है नेताजी, आमजन की रोजी रोटी पर चला दिया बुलडोजर, हाईकोर्ट के आदेशों को भी ताक में रखकर बैठे मंत्री और अधिकारी, हालांकि बजरिया में पुरानी ट्रक यूनियन, जामा मस्जिद ,सब्जी मंडी, शर्मा चौराहा, दौसा बस स्टैंड, बरवाड़ा बस स्टैंड आदि जगहों पर भी हटाए गए अतिक्रमण, अतिक्रमण हटाने के दौरान बाजार में भारी हुई भीड़ जमा।