मुरादाबाद नहर से मिल रहे 500, 200, 100, 10 रुपए के नोटों के बंडल, नोट लूटने की लगी भीड़
अक्सर लोग कहते हैं कि पेड़ों पर नोट नहीं फड़ते हैं, लेकिन रोहतास जिले में पेड़ पर तो नहीं परंतु नहर में नोट की गड्डियां बह रही है।मामला रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम प्रखंड के मुरादाबाद नहर की है जहां नहर नोटों की गाड़ियां उगल रही है। नहर से 500, 200, 100, 10 रुपए के बंडल बरामद किए जा रहे हैं। जैसे ही लोगों को जानकारी मिली लोग नहर की ओर दौड़ पड़े और नहर कूद नोटों की गड्डियां बटोरने लगे।
देखते ही देखते यह बात शहर में आग की तरह फैल गई और नहर के चारों तरफ लोगों की भीड़ लग गई और लोग अपना सब कुछ छोड़ कर नहर में नोटों की गड्डियां बटोरने के लिए उतर पड़े। किसी पेंट की पोटली बनाई तो किसी ने अपने शर्ट की पोटली बनाकर नोटों की गड्डियां भरनी शुरू कर दी। नोट उगलती नहर कि चर्चा पूरे जिले में हो रही है। नहर में असली नोट कहां से आए फिलहाल यह पहेली बनी हुई है। लोग मछलियों के जैसे नहर से नोटों की गड्डियां छान रहे हैं।