उपखंड बौंली के ग्राम बोरखेडा में आज एक घर के छप्पर पोश में आग लगने से हजारों रूपए का नुकसान हो गया।
ग्रामीणों के मुताबिक पीड़ित ऋषिकेश मीना के घर में अज्ञात कारणों के चलते आज दोपहर में आग लग गई। आग लगने से छप्परपोश मे रखा चारा, अनाज व घरेलू सामान सहित नकदी भी आग की चपेट में आने से जल गई। इस मौके पर ग्रामीणों ने कुएं से इंजन चलाकर पाइपों के द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।