कोरोना काल में बढ़ा कालाबाजारी का कारोबार, बड़े व्यापारी जमकर उठा रहे है फायदा
कोरोना काल में बढ़ा कालाबाजारी का कारोबार, बड़े व्यापारी जमकर उठा रहे है फायदा, वीकेंड कर्फ्यू की आड़ में बड़े व्यापारी जमकर कर रहे है कालाबाजारी, पुलिस प्रशासन की गश्त एवं सतर्कता के बावजूद भी दुकानदार अवैध गोदामों से महंगे भावों में बेच रहे है बीड़ी, गुटखा, जर्दा सहित अन्य नशीले पदार्थ एवं खाद्य सामग्री, महंगे भाव में बेचने के लिए माल खत्म होने का बहाना कर उपभोक्ताओं के साथ कर रहे है खिलवाड़, होलसेलर और बड़े व्यापारियों की मिलीभगत से गरीब एवं मजदूर सबसे ज्यादा हो रहे परेशान, सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे काला बाजारी के मैसेज, कोरोना महामारी के दौर का बड़े व्यापारी जमकर उठा रहे है फायदा।