राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में 31 दिसम्बर, 2023 तक रिक्त हुए पदों को भरने के लिए फरवरी-मार्च, 2024 में उपचुनाव की घोषणा की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत छारोदा, मलारना डूंगर की फलसावटा एवं बौंली की बांसटोडा में सरपंच पद पर उप चुनाव होंगे।
इसी प्रकार पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत पीलवा नदी, खण्डार की हलोन्दा एवं बरनावदा में वार्ड पंच के पद पर तथा मलारना डूंगर की पीलवा नदी में उपसरपंच के पद पर उप चुनाव की घोषणा की गई है।