जॉइंट एक्शन कमेटी के तत्वाधान में कल, शनिवार 4 जनवरी को सुबह 10 बजे से बजरिया के इंदिरा मैदान में CAA व NRC के खिलाफ एक विरोध सभा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए जॉइंट एक्शन कमेटी के सरंक्षक क़ाज़ी निसारुल्लाह ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून देश के संविधान के विरुद्ध है और देश के संवैधानिक ओर लोकतांत्रिक ढाँचे को कमजोर करता है।
उन्होंने बताया कि इस विरोध सभा में सभी धर्म, जाति एवं सम्प्रदाय के लोग शामिल होंगे। साथ ही विभिन्न संगठनों व जातियों के प्रबुद्ध वक्ता सभा को संबोधित करेंगे।