आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तक तिरंगा पहुंचाने के अभियान की शुरुआत जिला मुख्यालय पर प्रधान डाकघर सवाई माधोपुर में की गई। अधीक्षक डाकघर मोहनलाल मीणा ने बताया कि 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा मुहिम को सफल बनाने के लिए डाकघर की मुख्य भूमिका होगी।
कोई भी व्यक्ति मात्र 25 रुपए का भुगतान कर अपने नजदीकी डाकघर से तिरंगा खरीद सकता है। इसके लिए गत सोमवार को प्रधान डाकघर तिरंगा खरीदने आए ग्राहकों को अधीक्षक द्वारा तिरंगा सुपुर्द कर अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान सहायक अधीक्षक के के मीणा, पोस्ट मास्टर नवल जाट एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।