Tuesday , 20 May 2025
Breaking News

प्रशासन गांव के संग अभियान, ग्रामीणों को मिली 20 साल पुराने अतिक्रमण से मुक्ति

प्रशासन गांव के संग अभियान में लोगों के कार्य सुगमता से होने से शिविर ग्रामीणों को खुशी दे रहे है। वहीं वर्षों पुराने कार्य होने से ग्रामीणों में खुशी है। एबरा शिविर में खेल मैदान एवं रास्ते पर बीस साल पुराने अतिक्रमण से ग्रामीणों को मुक्ति मिली है। आज मंगलवार को मलारना डूंगर तहसील के एबरा गांव में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एबरा के खेल मैदान की आराजी खसरा नंबर 589 रकबा 0.53 है। गैर मु.आबादी एवं गैर मुमकिन रास्ते की आराजी खसरा नंबर 590 रकबा 0.37 हेक्टर भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की गई।

 

 

उपखंड अधिकारी योगेश कुमार डांगुर द्वारा ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए तत्काल मौके पर उपस्थित रहकर 20 साल पुराने अतिक्रमण को हटवाया गया। खेल मैदान एवं रास्ते से अतिक्रमण हटने से ग्रामीणों ने प्रसन्नत व्यक्त की तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान शिविरों में लोगों के वर्षों पुराने एवं अटके हुए काम भी तुरंत हो रहे है।

 

शिविर में प्रार्थना पत्र पर हुई तत्काल कार्रवाई, मुकेश बैरवा का घर बिजली से हुआ रोशन

एबरा पंचायत में आयोजित हुआ प्रशासन गांव के संग अभियान पनियाला गांव के मुकेश बैरवा के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। मुकेश ने बताया कि पिछले दस साल से बिजली कनेक्शन नहीं होने से अंधेरे में रहने की विवशता थी। मुकेश ने शिविर में उपखंड अधिकारी को अपनी परेशानी बताई तो उपखंड अधिकारी ने तुरंत पत्रावली तैयार करवाकर मुकेश को डिमांड नोटिस जारी करवाया एवं मुकेश से राशि जमा करवाई।

 

 

शिविर में सभी प्रक्रिया पूरी कर मुकेश के घर पर बिजली कनेक्शन करवाया गया। बिजली कनेक्शन होने पर मुकेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुकेश ने शिविर को वरदान बताते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रशासन का आभार जताया।

 

मकान का पट्टा पाकर खुश हुआ रामनिवास

प्रशासन गांव के संग अभियान ग्रामीणों के लिए खुशियों की सोगात लेकर आ रहे है। बौंली पंचायत समिति के राठोद नीमोद गांव में आयोजित शिविर में पट्टा प्राप्त करते ही कुछ इसी तरह के उद्गार व्यक्त किए कराडी गांव के रामनिवास गुर्जर ने। रामनिवास ने बताया कि पिछले 60 सालों से वे अपने मकान में रह रहे है, लेकिन उनके पास पट्टा नहीं होने से मालिकाना हक नहीं मिला था।

 

 

अभियान में नि:शुल्क पट्टा प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि अब वे गर्व के साथ मकान का पट्टा धारक होने की बात कह सकते है। उन्होंने अभियान को ग्रामीणों के लिए उपयोगी बताते हुए सरकार एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया।

 

Campaign with village administration, villagers got freedom from 20 years old encroachment

 

वर्षों बाद रेकार्ड में दुरस्त हुआ कृष्ण गोपाल के पिता का नाम

प्रशासन गांव के संग अभियान का अमरगढ़ में आयोजित हुआ शिविर कृष्ण गोपाल के लिए खुशियों भरा रहा। उनके खातेदारी रेकार्ड में वर्षों से गलत दर्ज पिता का नाम शिविर में घासीलाल दर्ज हुआ। कृष्ण गोपाल शर्मा पुत्र घनश्याम शर्मा हाल निवासी महात्मा गांधी मार्ग, तहसील मलहारगढ़, पिपलिया मण्डी मंदसौर, मध्यप्रदेश करीब डेढ दो साल पहले अपनी खातेदारी भूमि को संभालने के लिए अपने मूल ग्राम अमरगढ़ तहसील गंगापुर सिटी में आया तो उसे मालूम चला कि उसकी जमाबंदी में उनके पिता का नाम घनश्याम के स्थान पर घासीलाल दर्ज हो रखा है।

 

 

जिससे उन्हें राजकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। कृष्णगोपाल ने अपने पिता के नाम की शुद्धि के लिए कई प्रयास किए परन्तु उसके पिता का नाम जमाबन्दी में शुद्ध नहीं हो पाया।
उन्होंने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविरों के आयोजन की जानकारी मिली। आज मंगलवार को उनके मूल गांव अमरगढ़ में शिविर था तो वे अपनी समस्या को लेकर जिला मंदसौर से कैम्प स्थल अमरगढ़ पर उपस्थित हुए। कैम्प में उन्होंने शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी को अपनी समस्या बताई। उन्होंने बताया कि भूमि में प्रार्थी कृष्ण गोपाल, अजय के पिता का नाम घासीलाल दर्ज हो रखा है जबकि अन्य दस्तावेजो में उनके पिता का नाम घनश्याम दर्ज है।

 

 

उन्होंने खातेदारी रेकार्ड में पिता का नाम घासीलाल के स्थान पर घनश्याम दर्ज कर शुद्ध करने का आवेदन किया। प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार गंगापुर सिटी से रिपोर्ट ली गयी तहसीलदार गंगापुर सिटी ने प्रार्थी के पिता का नाम घासीलाल के स्थान पर घनश्याम दर्ज करने की अनुशंषा की। जिस पर कैम्प में ही प्रार्थी के पिता का नाम शुद्ध करने के आदेश जारी किये गए। रेकार्ड में पिता का नाम सही दर्ज होने पर कृष्णगोपाल ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Birde bhopal Mantown Police Sawai Madhopur News 20 May 25

25 फ*र्जी शादियां कर लोगों को लू*टने वाली दुल्हन गिर*फ्तार

25 फ*र्जी शादियां कर लोगों को लू*टने वाली दुल्हन गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: मानटाउन …

Fire broke out in the house due to electric sparking in barnala sawai madhopur

बिजली स्पार्किंग से घर में लगी आग, किसान के घर में साढ़े बारह लाख का सामान जला

सवाई माधोपुर: बरनाला तहसील के समीपवर्ती भवरकी गाँव में सोमवार को सुबह विद्युत लाइन में …

Gravel Mining Chauth ka barwara police sawai madhopur 18 May 25

अ*वैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अ*वैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त     सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा थाना …

Tiger movement in Ranthambore fort once again

रणथंभौर दुर्ग में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट!

रणथंभौर दुर्ग में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट!     सवाई माधोपुर: रणथंभौर दुर्ग …

Big news from the Sawai Madhopur police department, one RPS and one sub-inspector suspended

जिले के पुलिस महकमें से बड़ी खबर, एक RPS और एक उप निरीक्षक सस्पेंड

जिले के पुलिस महकमें से बड़ी खबर, एक RPS और एक उप निरीक्षक सस्पेंड   …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !