ऐसे व्यक्ति जिनका आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बना हो और जिसे अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं करवाया है ऐसे व्यक्तियों के दस्तावेज अपलोड के लिए 11 से 25 जनवरी, 2023 तक जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना ने बताया कि आधार में डेमोग्राफिक डेटा अपडेशन का 50 रूपए और बायोमेट्रिक डेटा अपडेशन का 100 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आधार अपडेट के लिए 11 जनवरी से 25 जनवरी, 2023 तक तहसील परिसर कार्यालय सवाई माधोपुर, टी.बी. अस्पताल डिस्पेंसरी परिसर शहर सवाई माधोपुर, कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (रमसा ऑफिस) इंद्रा कॉलोनी बजरिया सवाई माधोपुर, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा मानटाउन सवाई माधोपुर, सी.एस.सी सेन्टर गीता देवी स्कूल के सामने आदर्श नगर-बी सवाई माधोपुर, उपखण्ड कार्यालय गंगापुर सिटी, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक देवी स्टोर चौराहा गंगापुर सिटी, बैंक ऑफ बड़ौदा खारी बाजार गंगापुर सिटी, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मलारना डूंगर, एक्जिक्युटिव इंजिनियर वाटरशेड डेवलपमेंट एंड लैंडस्केपिंग पंचायत समिति बौंली, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बस स्टेंड के पास बौंली, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत समिति बामनवास, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत समिति खण्डार, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा एवं बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक चौथ का बरवाड़ा में शिविर आयोजित किए जा रहे है।