राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं को राहत भरी खबर दी है। कल होने वाली भर्ती परीक्षाओं के परीक्षार्थी नि: शुल्क यात्रा कर सकेंगे। अपने घर से परीक्षा स्थल तक रोडवेज बसों में नि: शुल्क यात्रा कर सकेंगे। डिप्टी सीएम दीया कुमारी में इसको लेकर X पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि राजस्थान में 7 जनवरी को आयोजित होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान की रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा का प्रावधान किया गया है।
सभी अभ्यर्थी निः शुल्क यात्रा का लाभ प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर परिक्षा के एक दिन पहले एवं एक दिन बाद तक ले सकेंगे। भाजपा सरकार के लिए प्रदेश के युवाओं का उज्ज्वल भविष्य प्राथमिकता है।
राजस्थान में 7 जनवरी को आयोजित होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान की रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा का प्रावधान किया गया है।
सभी अभ्यर्थी निःशुल्क यात्रा का लाभ प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त… pic.twitter.com/aLIG78sC0X
— Diya Kumari (Modi Ka Parivar) (@KumariDiya) January 6, 2024