जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एस.पी.सिंह के निर्देशानुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी किशोर कुमार के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को जिले में समस्त ब्लॉक, उपखंड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कैंडल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हमारा वोट हमारा अधिकार थीम पर आधारित कैंडल मार्च कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, महिला-पुरुष, वृद्धजन, पेंशनर्स एवं विशेष योग्यजन मतदाताओं द्वारा सहभागिता की गई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी किशोर कुमार, सहप्रभारी नीरज कुमार भास्कर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में जिला मुख्यालय पर रणथम्भौर रोड़ से हम्मीर सर्किल तक कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया।
कैण्डल मार्च के दौरान शुभंकर शेरू भी पीछे नहीं रहा। उसने भी हाथ में कैण्डल लेकर आम मतदाताओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि “कैण्डल मार्च निकालकर जगा रहे हैं लोग, आओ सभी बूथ चले, काटे जन के रोग”। मतदान के लिए उमंग जगाने और प्रेरित करने वाले इस संदेश को मार्च में शामिल सभी सहभागियों ने सराहा है। स्वीप कार्यक्रम के समस्त नोडल अधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर व्यापक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के कारण आमजन की सहभागिता से कैंडल मार्च सफल एवं प्रेरणादायी रहा।