बामनवास थाना अंतर्गत बंदावल गांव से नाबालिग बच्ची के गुम हो जाने के बाद अब तक भी बरामद नहीं होने के कारण बालिका के परिजनों व उसके साथ भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष कानजी मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया गया और नाबालिग बालिका को तुरंत बरामद करने की मांग की गई। किसान सभा के जिला अध्यक्ष कानजी मीणा व सचिव कालूराम मीणा ने बताया कि अनुसूचित जाति की 16 वर्षीय बालिका को 1 माह बीत जाने पर भी पुलिस द्वारा बरामद नहीं किए जाने को लेकर पूरे जिले में आक्रोश है। किसान सभा किसी भी हालत में बच्चों के ऊपर अत्याचार नहीं होने देगी।
जिला कलेक्टर को कानजी मीणा ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करें ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे। जब तक बच्ची बरामद नहीं होगी तब तक हमारा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। सायं काल जिला कलेक्ट्रेट से अंबेडकर सर्किल तक पैदल चलकर गांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला। धरना प्रदर्शन में गांव के ग्रामीण लोग व महिलाएं भी मौजूद रही।