गंगापुर सिटी:- सिंधी कॉलोनी के पूर्व पार्षद राजेश गुलयानी के छोटे भाई गंगापुर सिटी निवासी ग्रुप कैप्टेन कपिल कुमार गुलियानी को भारत की राष्ट्रपति ने 26 जनवरी 2024, गणतंत्र दिवस पर “विशिष्ट सेवा मेडल” प्रदान करने की घोषणा की थी। 26 अप्रैल 24 को एक भव्य अलंकरण समारोह में भारतीय वायु सेनाध्यक्ष ने नेशनल वॉर मिमोरियल, इंडिया गेट पर गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में उन्हें यह मेडल पहनाकर सम्मान अर्पित किया है।
राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र भी उन्हें प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के पश्चात वायुसेनाध्यक्ष ने सभी पुरस्कार विजेताओं तथा उनके परिवारजनों को अपने निवास पर डिनर के लिये आमंत्रित किया। ग्रुप कैप्टेन कपिल कुमार गुलियानी को पूर्व में भी देश एवं विदेश में सेवा के दौरान विभिन्न पदक मिल चुके हैं परंतु भारत की सेनाओं की सुप्रीम कमांडर से मिलने वाला ये उनके जीवन का पहला पदक है।