उस समय अचानक अफरा तफरी मच गई जब एक कार रोड़ को छोड़कर रोड़ के किनारे खेत में बने घर में घुस गई। घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार जिले के खिजूरी व पीपलवाड़ा गांव के बीच कोटा से सवाई माधोपुर की तरफ आ रही एक कार अचानक रोड़ से नीचे उतर कर रोड़ के किनारे बने एक घर में घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोटा से सवाई माधोपुर की तरफ जा रही एक कार ने बरसात के दौरान अचानक सन्तुलन खो दिया। कार पहले सामने जा रही एक मोटरसाइकिल से टकराते हुए बची इस दौरान मोटर साइकिल का साइलेंसर उखड़ गया। तभी सामने से आती हुई एक अन्य मोटरसाइकिल को बचाने के फेर में गाड़ी रोड़ के दुसरी ओर रोड़ से नीचे उतर गई। जहां सामने एक बिजली के खम्भे को बचाते हुए कार सड़क किनारे खेत में बने एक घर में जा घुसी। इससे घर में लगे हुए चद्दर और लोहे के पाइप मुड़ गए। उसके बगल वाले कमरे में उस समय घर में दो व्यक्ति भी सो रहे थे।
सारी घटना के दौरान यह राहत की बात थी कि किसी को भी कोई चोट नहीं लगी और सभी सुरक्षित बच गए। इसको लोगों ने ईश्वर का आशीर्वाद बताया।