कोटा: कोटा में सुबह आज एक दर्दनाक सड़क हा*दसा हो गया। हा*दसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार कोटा में बाइक और कार की आमने-सामने की हुई टक्कर में 4 लोगों की मौ*त हो गई। हा*दसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क से 5 फीट दूर जाकर गड्ढों में गिर गईं। हा*दसा आज मंगलवार की सुबह सुल्तानपुर इलाके के इटावा-धनावा रोड पर हुआ है। मृ*तकों में पति-पत्नी, 8 महीने का बेटा और साले की बेटी शामिल है।
डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि सड़क हा*दसे में बाइक सवार सभी 4 लोगों की मौ*त हो गई है। 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं 8 महीने के बच्चे की अस्पताल में मौ*त हो गई। हा*दसा मंगलवार सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच हुआ है। कार इटावा (कोटा) से सुल्तानपुर की तरफ आ रही थी। कार में 4 लोग सवार थे। बाइक पर भी 4 लोग सवार थे। एक परिवार जिसमें पति-पत्नी, 8 महीने का बेटा और साले की बेटी एक बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार की मौ*त पर बैठकर वापस लौट रहे थे। मोरपा चौराहे से इटावा रोड पर नोताडा के पास स्थित नाले के समीप कार ने बाइक को टक्कर मा*र दी।
पुलिस श्योपुर से आना बता रही है, जबकि परिजन इटावा के गेंता से आना बता रहे हैं। बाइक पर भोरां निवासी बीरा उर्फ लियाकत (29) उसकी पत्नी सितारा (27) व 8 माह का बच्चा लइक और बीरा के साले की बेटी जोया (17) सवार थे। चारों श्योपुर से भोरां लौट रहे थे। रास्ते में हा*दसे का शिकार हो गए। सूचना के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर कमलेश जाट, तबरु हुसैन मौके पर पहुंचे। सभी को सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाए। बीरा उर्फ लियाकत सिमलिया वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था। हा*दसे की सूचना पर मृ*तक के परिजन सुल्तानपुर हॉस्पिटल पहुंचे और श*वों की पहचान की। एक साथ चार श*वों को देखकर परिजन बिलख पड़े।