कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। अब चोरों ने कुन्हाड़ी इलाके में अज्ञात चोरों ने 5 इंजीनियरों के मकान में घुसकर सोने-चांदी और नकदी सहित गैराज में खड़ी कार को चुराकर ले गए है। चोरी की वारदात वहाँ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
छबड़ा थर्मल में कार्यरत एक्सईएन शिव कुमार रजक ने बताया कि कुन्हाड़ी में न्यू थर्मल कॉलोनी है, जहां पर इंजीनियरों के घर है। गत रविवार देर रात 12 से सुबह साढ़े 4 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने एक्सईएन प्रकाश नागर, एक्सईएन हरीश हरीश देवनानी, एसके मुंदड़ा, एसई एस आर मीणा और मेरे घर पर ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
चोरी की घटना के समय घर में कोई भी नहीं था। चोर उसके मकान से 100 से 150 ग्राम सोने के जेवर जिनमें एक हर सेट 35-40 ग्राम, चूड़ियां, कान के झुमके सहित आधा किलो चांदी के जेवर चुरा ले गए है। एक्सईएन एसके मुंदड़ा ने बताया कि वह छबड़ा में ड्यूटी पर थे। सुबह जब गार्डन का चौकीदार आया तो उसे ताले टूटे हुए मिले।
इसके साथ ही गैराज का ताला भी टूटा हुआ था। गैराज से कर भी गायब थी। चौकीदार की सूचना पर वह कोटा आया। इसके बाद पता चला एक साथ 5 मकानों में चोरी की घटना हुई है। चोरी घर में रखे हुए चांदी के बर्तन और गैराज में खड़ी ऑल्टो कर चुराकर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में कुन्हाड़ी के गेट पर चोर कार को ले जाते हुए दिखाई दे रहे है।