कोटा: कोटा के अनंतपुरा इलाके में बीते गुरूवार की शाम को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन लोगों को चोटें आई है। इस मामले में अनंतपुरा थाने में लिखित शिकायत दी गई। हा*दसे का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सुभाष पुरी नामक युवक अपनी पत्नी सुमन और साले अंकित के साथ बाइक से सुभाषनगर जा रहे थे।
इस दौरान सुभाष नगर की तरफ से एक कार तेज स्पीड में आ रही थी। ट्रांसपोर्ट नगर में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार लोग नीचे गिर गए। लेकिन कार चालक तेज स्पीड का फायदा उठाते हुए मौके से गायब हो गया। हादसे में बाइक चालक चालक, उसकी पत्नी एवं साले को चोट आई है। इसके बाद में राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां सामने आया कि दो युवकों को पैर में फ्रेक्चर हुआ है।