किशोर को बनास नदी में मगरमच्छ द्वारा पकड़ने का मामला। 24 घंटे बाद भी नहीं लगा किशोर का पता
किशोर को बनास नदी में मगरमच्छ द्वारा पकड़ने का मामला। 24 घंटे बाद भी नहीं लगा किशोर का पता, ऐसे में पुलिस और प्रशासन को नहीं मिल पाई अभी तक सफलता, कल गूरुवार को स्थानीय गोताखोर एवं सिविल डिफेंस की टीम ने चलाया था रेस्क्यू ऑपरेशन, आज एनडीआरएफ चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन, मधुमक्खियों से बचने के लिए किशोर ने बनास नदी में लगाई थी छलांग, इसी बीच किशोर को मगरमच्छ ने बनाया निशाना, मलारना डूंगर क्षेत्र के भूरी पहाड़ी बनास नदी का है मामला