बारिश के चलते मकान ढहने से पिता और पुत्री की मौत का मामला
बारिश के चलते मकान ढहने से पिता और पुत्री की मौत का मामला, सपोटरा गांव के भागीरथपुरा गांव में मकान ढहने से हुआ था हादसा, हादसे में रामचरण गुर्जर और पुत्री की हुई थी मौत, गंगापुर के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर आज पहुंचे भागीरथपुरा गांव, पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी, पूर्व विधायक के साथ करीब आधा दर्जन सरपंचों ने भी दी आर्थिक सहायता, टटवाड़ा सरपंच प्रहलाद, मीनापाड़ा सरपंच हंसराज अमरगढ़ चौकी सरपंच रहे मौजूद, सभी सरपंचों ने मृतक के आश्रितों को 11-11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि सौंपी, साथ ही पीड़ित परिवार के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने का दिलाया भरोसा।