पुलिस हिरासत में ट्रेन से कूदे युवक की मौत का मामला
पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ट्रेन से कूदे युवक की मौत का मामला, एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने मामले को लिया गंभीरता से, पूरे मामले की न्यायिक जांच कराए जाने का लिया फैसला, गंगापुर सदर थाने के पुलिसकर्मी युवक और युवती को ला रहे थे गंगापुर सिटी, लड़की के मामा एवं अन्य परिजनों के साथ में होने की भी है सूचना, वहीं वजीरपुर मोर्चरी में रखे युवक के शव का नहीं हुआ है अभी तक पोस्टमार्टम, मृतक के परिजनों द्वारा की गई मांग, आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने व निलंबित करने की मांग, एएसपी सुरेश कुमार खींची, डीएसपी मुनेश मीना कर रहे है परिजनों से समझाइश, पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष को हर संभव कानूनी मदद दिलाने का दिया आश्वासन, एसपी सुनील कुमार विश्नोई मामले पर खुद बनाए हुए है नजर।