पोलिंग पार्टी पर हमला कर EVM और मतपेटी छीन ले जाने का मामला
सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने सफलता की अर्जित, लूटी गई 1 कंट्रोल यूनिट को किया आज बरामद, बड़ागांव कहार के सरसों के खेत में पड़ी मिली कंट्रोल यूनिट, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में जारी था सर्च अभियान, लूटी गई कंट्रोल यूनिट को बरामद करने का जारी था सर्च अभियान, एएसपी धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में तलाश में जुटा था पुलिस जाब्ता, बड़ागांव पंचायत में परिणाम घोषित होने के बाद हुआ था बवाल, हारे हुए प्रत्याशी पोलिंग पार्टी पर हमला कर छीन ले गए थे EVM और मत पेटी, दो EVM, मतपेटी और एक कंट्रोल यूनिट पूर्व में हो गई थी बरामद।