विकेश मीणा पर फायरिंग का मामला | जयपुर ले जाते समय हुई मौत
विकेश मीणा पर फायरिंग का मामला, छोटी उदेई में हुई थी युवक विकेश मीणा पर फायरिंग, गंभीर रूप से घायल विकेश मीणा की जयपुर ले जाते समय हुई मौत, आक्रोशितों ने गांव की मुख्य सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, श्री महावीर जी – गांगपुर मार्ग पर शव रखकर अभी भी जैम जारी, पीलोदा थाना पुलिस की कार्यशैली पर ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर पहुंचे एएसपी हिमांशु शर्मा एवं वजीरपुर एसडीएम, ग्रामीणों ने 10 मांगों को लेकर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, आरोपियों की गिरफ्तारी सहित मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी की मांग, पीलोदा पुलिस थाने के स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग, पूर्व विधायल मानसिंह गुर्जर एवं पूर्व जिला प्रमुख पंखी मीणा मौके पर है मौजूद, गांगपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था चौपट होने के भी लगाए आरोप।
यह भी पढ़ें :- पुरानी रंजिश को लेकर बादमाशों ने युवक पर की फायरिंग