उपखण्ड क्षेत्र बौंली के ग्राम थडोली में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला ने इस्तगासे द्वारा मामला दर्ज कर आरोप लगाया है कि उसके पिता उसे उसके ससुराल टोडारायसिंह, टोंक से जब थडोली ला रहे थे, तब टापूर बांध के समीप उसके पति सहित पांच लोगो ने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया और सूनसान जंगल में ले गये, जहाॅ दो लोगो ने उसके साथ ज्यादती की।

आरोपी पक्ष पीड़िता को जयपुर छोड़कर फरार हो गया । उसके बाद पीड़िता ने इस्तागासे द्वारा बौंली थाना में मामला दर्ज करवाया। पुलिस उपाधीक्षक वासुदेव सिंह चारण घटना के बाद बौंली थाना पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ की। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना को लेकर बौंली थाना पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में अनुसंधान कर रही है। घटना के बाद पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया, मामले के सभी आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।