कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के देश में बढ़ते मामलों के कारण पीएम मोदी आज गुरुवार को एक उच्चस्तरीय मीटिंग करेंगे एवं इसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम शाम करीब 6:30 बजे देश में वैश्विक महामारी की समीक्षा बैठक करेंगे।
यह मीटिंग ऐसे वक्त में हो रही है जब भारत में ओमीक्रोन के 236 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से 104 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं या अन्य एक स्थान से दुसरे स्थान पर चले गए। भारत में ओमीक्रोन के मामले 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए चुके है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में ओमीक्रोन स्वरूप के सबसे अधिक 65 मामले, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, दिल्ली में 64, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 केस सामने आए हैं।
भारत सरकार ने गत मंगलवार को राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों से कहा था कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप इसके डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है और आपातकालीन संचालन केंद्रों को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त और त्वरित रोकथाम कार्रवाई की जानी चाहिए।