अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने कहा कि जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुये दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण कर परिवादियों को लाभान्वित करावें। उन्होंने समिति में दर्ज प्रकरण में सुनवाई करते हुए सत्यनारायण के प्रकरण में तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बैठक में आने से पूर्व समिति में दर्ज प्रकरणों के बारे में पूर्ण जानकारी साथ रखे। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं उपखंड अधिकारियों को हिदायत दी कि वे आमजन की प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें तथा उनके निस्तारण संबंधी की गयी कार्यवाही सूचना को शीघ्रता से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अविलम्ब अपेक्षित कार्यवाही करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्रता से समाधान करवाने के मौके पर निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास, उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकान्त कटारा, यूआईटी सचिव ताराचन्द मीना, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा, तहसीलदार सवाई माधोपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।