कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई की है। जिसमें में 246 ग्राम एम*डी व 16 किलो गां*जा जब्त किया है। इसमें 2 व्यक्तियों को गिर*फ्तार किया गया है। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने 14 मई को नरपत खेड़ी फ्लाईओवर के नीचे चित्तौड़गढ़ कपासन रोड पर एक बाइक सवार को रोका।
बाइक सवार की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 246 ग्राम अ*वैध में ए*मडी बरामद की। जिस पर व्यक्ति को गिर*फ्तार कर बाइक जब्त की। इसके अलावा सीबीएन कोटा व भवानीमंडी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति कैथून इलाके में गां*जा पहुंचाएगा। जिस पर टीम एक्टिव हुई। 14 मई को कैथून के बाहरी इलाके सं*दिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास तलाशी में 16 किलो 120 ग्राम गां*जा बरामद हुआ है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद गां*जा जब्त कर व्यक्ति को गिर*फ्तार किया।