कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने एक रोडवेज बस से अ*फीम और डो*डा चू*रा बरामद किया है। इसके साथ ही टीम ने एक त*स्कर को भी गिर*फ्तार किया है। ये बस चित्तौड़गढ़ से जयपुर जा रही थी। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि राजस्थान में अ*वैध मा*दक पदार्थ की त*स्करी की रोकथाम के लिए अभियान चला रखा है।
अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर की टीम द्वारा संवेदनशील मार्गों पर गश्त की जा रही है। गश्त के दौरान जयपुर की टीम ने गोपालपुरा टोल, त्रिवेणी- जहाजपुर रोड, भीलवाड़ा पर एक आरएसआरटीसी बस को पकड़ा। बस की तलाशी में एक व्यक्ति के पास 2.050 किलोग्राम अ*फीम, 18.920 किलोग्राम डो*डा चूरा बरामद किया है। जिसके बाद आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत गिर*फ्तार किया है। ये न*शे की खेप कहा से लाई गई थी, कहा सप्लाई होनी थी। इस संबंध में पूछताछ जारी है।
राधा स्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉक्टर गणपत लाल वर्मा का फिजियोथैरेपी
के क्षेत्र में अग्रणी नाम, सैकड़ों मरीजों का कर चुके उपचार
संपर्क करें:
डॉ. गणपत लाल वर्मा
राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर
पता: सर्किट हाउस रोड, शनिमहाराज मंदिर के सामने, सवाई माधोपुर
संपर्क: +91-7891650872, +91-7014106646
समय: सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक