कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ जयपुर की टीम ने भरतपुर में यूपी बॉर्डर से एक ट्रक से 327 किलो गां*जा जब्त किया है। न*शे की यह खेप रबर के पैकेटों के नीचे छुपाकर लाई जा रही थी। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि राजस्थान में अ*वैध मा*दक पदार्थ की त*स्कर की रोकथाम के लिए अभियान चला रखा है।
अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर की टीम ने भरतपुर में यूपी बॉर्डर पर लड़वाई टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली। ट्रक में रबर के पैकेटों के नीचे गां*जा छिपा रखा था। टीम ने ट्रक से 327.880 किलो ग्राम गां*जा जब्त किया है। ट्रक सवार दो त*स्कर बंगाल से जयपुर में डिलीवरी के लिए ला रहे थे। गां*जा व ट्रक को एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत जब्त किया गया है। ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों को गिर*फ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।