स्थानीय यूथ कमेटी बिछोछ के युवाओं द्वारा स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुरक्षा बंदोबस्त के मद्देनजर खुद के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
ग्राम के विधालय में युथ कमेटी बिछोछ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछौछ में 10 सीसी टीवी कैमरों का शनिवार को विधिवत उद्घाटन फीता काटकर संस्था प्रधान अजय कुमार व विधालय के स्टाफ व समस्त छात्रों एवं युथ कमेटी के सदस्य मुकेश, कमलेश, भरतलाल, शेरसिंह, श्यामलाल, फूलसिंह, राजेश, धर्मसिंह आदि सदस्यों की उपस्थिती में किया गया।
युवाओ के इस सीसीटीवी कैमरो के सहयोग की सभी गांव वासियों ने सरहाना की और विधालय परिवार ने आभार व्यक्त किया।