जिले के बौंली उपखण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना, सहायक निदेशक रमेश मीना व कार्यक्रम अधिकारी साबिर अली समग्र शिक्षा अभियान सवाई माधोपुर ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
कार्यक्रम अधिकारी साबिर अली ने बताया कि विद्यालय में साफ सफाई अच्छी थी। बच्चों से अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान सम्बन्धी सवाल पूछ कर, दैनिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर शैक्षिक स्तर की जांच की जिसमें बच्चों का शैक्षिक स्तर ठीक पाया गया। विद्यालय परिसर में तैयार किया गया न्यूट्रेन्स किचन गार्डन सराहनीय था। वृक्ष मित्र योजना के तहत लगाये पोधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश मीना को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान स्टाफ सदस्यों की बैठक लेकर ज्ञान सकंल्प, एस आई क्यू ई व शैक्षिक उन्नययन पर भी चर्चा की गई।