महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष में सैनी विकास संस्थान द्वारा संचालित सैनी छात्रावास प्रांगण में महात्मा फुले के अनुयायियों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात संगोष्ठी में उनके जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया। सैनी विकास संस्थान के जिलाध्यक्ष भागचंद सैनी ने उनके द्वारा दलितों एवं पिछड़ों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं पिछड़े समाजों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने पर बल दिया।
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी ने उनकी जयंती पर राज्य सरकार द्वारा अवकाश घोषित करने पर आभार प्रकट किया। आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष कैलाश नारायण सैनी ने महात्मा फुले के विचारों को अपनाने पर बल दिया। पूर्व प्रधान मीरा सैनी ने महिला शिक्षा एवं महिला उत्थान के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
युवा जिला अध्यक्ष राजेश सैनी ने युवाओं को उनकी जीवनी को पढ़कर समाज के रचनात्मक कार्य में आगे आने पर बल दिया। इस अवसर पर सैनी समाज के भवानी शंकर सैनी, रामराज सैनी, हनुमान सैनी पार्षद, कैलाश सैनी पार्षद, जेपी सैनी एडवोकेट, कमल सैनी एडवोकेट, हंसराज सैनी, सन्नी सैनी छात्रसंघ अध्यक्ष, रामलाल सैनी, मोनू सैनी आदि ने भी अपने विचार रखे।
संगोष्ठी में महात्मा फुले के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रोफेसर राम लाल बैरवा, बामसेफ के विनोद कुमार, रामकिशन बैरवा, सीताराम, रामचरण, मधुसूदन, राम सिंह, रायसिंह, गीता जेलिया, परमेश्वर जेलिया, पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश बारवाल शिक्षक संघ अंबेडकर के हेमराज बागोलिया आदि वक्ताओं ने भी विस्तार से प्रकाश डाला। तहसीलदार विशाल वर्मा ने हर घर में महात्मा फुले की तस्वीर को लगाने तथा संतोष कुमार वर्मा ने उनकी जीवनी की पुस्तकें हर घर में पढ़ने पर बल दिया।