जिले भर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मकर सक्रांति का त्यौहार 15 जनवरी को भी मनाया जायेगा। लेकिन 14 जनवरी को रविवार की छुट्टी होने के कारण लोगों ने मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। साथ ही गौशालाओं में गायों का चारा, गुड़, तिल, खिचड़ी आदि खिलाकर तथा पक्षियों के लिए दाना डालकर वहीं गौशालाओं में गरीबों को दान कर पुण्य कार्य किये। साथ ही चैराहें पर भी गायों को चारा डाला गया।
इस अवसर पर शिवाड़ कस्बे सहित क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिन भर छतों पर पतंगबाजी करने वालों की संख्या बड़ी तादात में दिखाई दी। मौसम साफ होने से सुबह से ही सूर्य देव उदय होने के साथ युवा एवं बच्चे छतों पर पहुंच कर वो काटा वो मारा के साथ पतंगबाजी का मजा ले रहे थे। कहीं छतों पर युवाओं की मंडलिया स्पीकर लगाकर गानों की आवाज के साथ त्यौहार का आनन्द ले रहे थे। इस पावन पर्व पर सभी लोग घरों में गाजर का हलवा, पकौड़ी, तिल के लड्डू, तिल पट्टी, गजक आदि व्यंजनों का आनंद लेते नजर आ आये।