भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन पूरे जोश से मनाया गया। विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक एवं समाजसेवी मनोज पाराशर ने रक्षाबंधन के दिन आज गुरुवार को सवाई माधोपुर खेरदा स्थित रुकमणी वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के बीच पहुंच रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
वहीं मनोज पाराशर ने वृद्ध महिलाओं से राखी ने बंधवाकर व मिठाई खाकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। इस अवसर पर वृद्धा आश्रम में उपस्थित वृद्ध जनों ने राष्ट्रीय संयोजक पाराशर की कलाई पर राखी बांधी।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार