सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो सवाई माधोपुर की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेकवा में शिक्षक दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में शिक्षा के अधिकार नई शिक्षा नीति, सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिवस के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नेमीचंद मीणा द्वारा विभागीय जानकारी देते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अवतार मीणा, वैभव, जगदीश प्रसाद खींची ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर शिक्षा और शिक्षण दिवस विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को केंद्रीय संचार ब्यूरो सवाई माधोपुर की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गए।